Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 25

Pages

ब्रेकिंग

मोदी का मॉरीशस पहुंचने पर भावपूर्ण स्वागत किया गया

पोर्ट लुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने हवाई अड्डे प...

पोर्ट लुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर भावपूर्ण स्वागत किया। प्रधानमंत्री के विशेष विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री श्री रामगुलाम एवं उनकी पत्नी ने श्री मोदी का स्वागत किया। मॉरीशस की सेना की एक टुकड़ी ने सलामी गारद पेश की। इस मौके पर दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। बाद में लाउंज में श्री रामगुलाम ने श्री मोदी का अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से परिचय कराया। इस मौके पर भारतवंशी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर श्री मोदी का स्वागत किया। श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में भोजपुरी में लिखा, 'मॉरीशस में यादगार स्वागत भइल। सबसे खास रहल गहिरा सांस्कृतिक जुड़ाव, जवन गीत - गवई के प्रदर्शन में देखे के मिलल। ई सराहनीय बा कि महान भोजपुरी भाषा मॉरीशस के संस्कृति में आजुओ फलत-फूलत बा और मॉरीशस के संस्कृति में अबहियो जीवंत बा।' बाद में श्री मोदी ने शिवसागर रामगुलाम बाॅटिनिकल गार्डन में जाकर दिवंगत नेता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्री रामगुलाम के साथ एक पेड़ माँ के नाम मिशन के तहत बेल एक पेड़ रोपित किया।

No comments