Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भाजपा नेता पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया उमंग ने

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने अलीराजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता पर गुंडागर्दी का आ...

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने अलीराजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए संबंधित घटनाक्रम का वीडियो जारी किया है। श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि अलीराजपुर जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी सामने आयी है। नेता ने न सिर्फ एक व्यापारी के साथ मारपीट की, बल्कि उसे जेसीबी से कुचलने की भी कोशिश की। श्री सिंघार ने लिखा है, “यह घटना दर्शाती है कि बीजेपी के राज में उनके छोटे-छोटे नेता कितने उच्छृंखल और बेकाबू हो चुके हैं। सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं को आम जनता की कोई परवाह नहीं। एसपी अलीराजपुर को तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और इस गुंडागर्दी करने वाले नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन बीजेपी के छुटभैया नेताओं द्वारा व्यापारियों और आम जनता के साथ की जा रही ऐसी हरकतें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। प्रशासन को जल्द से जल्द न्याय दिलाना होगा, वरना जनता को सड़क पर उतरकर जवाब देना पड़ेगा।” वीडियो में दिखायी दे रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। 

No comments