आरंग. नेशनल हाईवे 53 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार XUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में का...
आरंग.
नेशनल हाईवे 53 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार XUV कार
अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5
लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है. घटना की सूचना मिलते ही
पुलिस मौके पर पहुंची है. क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है. हादसे
में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ
5063 है. शव के शत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई
है. कार के टायर फटने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है.
No comments