Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, July 11

Pages

ब्रेकिंग

मुठभेड़ के बाद भागे माओवादी... डेरे से छह लाख नगद, 11 लैपटाप समेत हथियार मिले

  नारायणपुर । अबूझमाड़ के कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के माड़ डिवीजन के साथ हुए मुठभेड़ क...

 

नारायणपुर । अबूझमाड़ के कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के माड़ डिवीजन के साथ हुए मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से सुरक्षा बल को छह लाख रुपये नगद, 11 लेपटाप, वॉकी-टॉकी सहित विस्फोटक पदार्थ व अन्य दैनिक उपयोगी सामान मिला है। सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कसोड़, कुमुरादी व आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर पदमकोट कैंप से बीते सोमवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) आईटीबीपी(इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस) 41वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर गया था।

No comments