Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हर माह तीन करोड़ जुर्माने की वसूली, फिर भी सड़क हादसे में रोज 24 मौतें

  रायपुर। प्रदेशभर में यातायात पुलिस हर माह करीब तीन करोड़ रुपये की चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इसके बावजूद सड़क हादसे लगात...

 

रायपुर। प्रदेशभर में यातायात पुलिस हर माह करीब तीन करोड़ रुपये की चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इसके बावजूद सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में 3,600 सड़क हादसों में 1,800 की मौत हुई है और 3,300 लोग घायल हुए हैं। रोजाना औसतन 48 हादसों में 24 की मौत और 44 लोग घायल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा हादसे रायपुर जिले में 490 और सबसे कम नारायणपुर जिले में 10 हुए हैं। राज्य पुलिस ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाइश देने के साथ ही सख्ती से चालान की कार्रवाई कर रही है। राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से 20 मार्च 2024 की अपेक्षा इसी अवधि में 2025 के दौरान हादसों में करीब तीन प्रतिशत, मृत्यु करीब दो प्रतिशत और घायलों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। प्रदेशभर में एक जनवरी से 20 मार्च तक एक लाख 50,000 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालान की कार्रवाई करते हुए करीब सात करोड़ रुपये समझौता शुल्क वसूल किया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने में रायपुर जिले के वाहन चालक और मालिक सबसे आगे हैं। पिछले पौने तीन माह में 26,000 से ज्यादा लोगों से दो करोड़ जुर्माना वसूल की गई है। दुर्ग में 23,000 लोगों से 60 लाख रुपये, बिलासपुर में 18,000 लोगों से 53,000 रुपये और सबसे कम नारायणपुर जिले में 400 लोगों से 40,000 वसूले गए हैं।

No comments