बिलासपुर। रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच स्थित कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण का कार्य किया जाएग...
बिलासपुर।
रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच स्थित कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन
से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। 11 से 23
अप्रैल तक चलने वाले इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे ने बिलासपुर-रायगढ़
मेमू समेत 36 ट्रेनों को रद रखने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को
असुविधा होगी। मगर, रेलवे का यह भी मानना है कि जब कार्य पूरा हो जाएगा, तो
इसका लाभ भी यात्रियों को ही मिलेगा। इससे परिचालन में गति आएगी। दक्षिण
पूर्व मध्य रेलवे जोन वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों को
पूरा करने पर जोर दे रहा है। बिलासपुर-झारसुगुडा व्यस्त रेलमार्ग है।
वर्तमान में इस रेल मार्ग पर चौथी लाइन का काम किया जा रहा है। बिलासपुर से
झारसुगुडा के बीच चौथी लाइन की लंबाई 206 किलोमीटर के करीब है। इस लाइन के
निर्माण में 2100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जहां-जहां लाइन बिछाने
का काम पूरा हो रहा है, उसे सेक्शन में आने वाले स्टेशनों से जोड़ा जा रहा
है। इसी के तहत कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का निर्णय
लिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को बिना ट्रेनों को रद किए पूरा कर पाना
असंभव है। ट्रेन रद के साथ 11 अप्रैल से 05 मई तक 68861/ 68862
गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व झारसुगुड़ा के बीच के बीच
नहीं चलेगी।
No comments