Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किए 5 नग IED

  बीजापुर. माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षा बलों के जवान को कामयाबी मिली है. दरअसल थाना बीजापुर एवं कैंप जैतालुर 13वीं...

 

बीजापुर. माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षा बलों के जवान को कामयाबी मिली है. दरअसल थाना बीजापुर एवं कैंप जैतालुर 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी. इस दौरान गोरना-मनकेली मार्ग से 05 नग IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया.डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान आज पूर्वान्ह 9 बजे मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 05 नग IED को निष्क्रिय किया गया. माओवादियों ने कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 03 नग बीयर बॉटल एवं 3-5 किग्रा के 02 नग टीफिन बम को 03- 05 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाए थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली.

No comments