Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 22

Pages

ब्रेकिंग

स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क से सरकार को बड़ा राजस्व

    रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राजधानी में संपत्तियों की रजिस्ट्री का नया रिकॉर्ड बना है। रायपुर पंजीयन कार्यालय में इस साल कुल...

  

रायपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राजधानी में संपत्तियों की रजिस्ट्री का नया रिकॉर्ड बना है। रायपुर पंजीयन कार्यालय में इस साल कुल 46,589 रजिस्ट्री हुई हैं, जिससे लगभग 829 करोड़ 29 लाख रुपए की आय हुई है। इसके अलावा, नवा रायपुर, अभनपुर, आरंग और तिल्दा ब्लॉक में कुल 19,493 रजिस्ट्री हुईं हैं। इससे तीन करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई है। इस तरह पूरे रायपुर जिले में कुल 66,082 रजिस्ट्री हुई हैं, जिससे करीब 11.5 करोड़ रुपये की आय हुई है। वर्ष 2024 के लिए पंजीयन विभाग को जिले के लिए 1,100 करोड़ रुपये का टारगेट मिला था, जबकि रायपुर पंजीयन कार्यालय को 790 करोड़ रुपये का टारगेट दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों टारगेट को पूरा कर लिया गया है। रायपुर पंजीयन कार्यालय ने तो टारगेट से लगभग 40 करोड़ रुपये अधिक आय प्राप्त की है।वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को रायपुर पंजीयन कार्यालय में रिकॉर्ड रजिस्ट्री हुई। इस दिन कुल 743 रजिस्ट्री हुईं, जिससे पंजीयन फीस के रूप में आठ करोड़ 4 लाख 62 हजार रुपये और स्टांप ड्यूटी से 13.73 करोड़ की आय हुई। यानी कुल 21 करोड़ 78 लाख 12 हजार रुपये की आय हुई। यह आंकड़ा बीते वर्ष की तुलना में काफी अधिक है और इसने विभाग के वित्तीय लक्ष्यों को भी पार किया।

No comments