Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पटेल ने राजभवन के प्रवेश द्वार एक एवं दो के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

  भोपाल । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज यहां राजभवन के प्रवेश द्वार एक एवं दो के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि-पूजन ...

 

भोपाल । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज यहां राजभवन के प्रवेश द्वार एक एवं दो के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने विधि विधान से पूजन अर्चन किया और गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भूमिपूजन कार्यक्रम राजभवन प्रवेश द्वार एक पर आयोजित किया गया। श्री पटेल ने जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य परियोजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। राजभवन के प्रवेश द्वार एक एवं दो के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लागत 66 लाख 32 हजार 900 रुपये है। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अरविंद पुरोहित, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री अवनीन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री राकेश निगम और एसडीओ एल के गुप्ता, नियंत्रक हाउस होल्ड राजभवन शिल्पी दिवाकर और राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments