Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, May 22

Pages

ब्रेकिंग

Snapchat पर दोस्ती… फिर अश्लील कांड कर युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

   मुंगेली। अश्लील वीडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्ड कर वायरल करने वाले आरोपित को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमां...

 

 मुंगेली। अश्लील वीडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्ड कर वायरल करने वाले आरोपित को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपित आदर्श सिंह पीड़िता से स्नैपचैट बातचीत को स्वजन को भेजने की धमकी देकर डरा-धमका रहा था। प्रार्थी के लिखित आवेदन पर 15 मार्च को बताया गया कि उसकी भाभी के वाट्सएप नंबर पर उसकी ननद के द्वारा लड़की का अश्लील स्नैपचैट वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई थी। इसे देखने के बाद भाभी ने बताया था कि लड़की के स्नैपचैट वीडियो रिकॉर्डिंग को किसी ने वायरल कर दिया है। तब पीड़िता से पूछने पर वीडियो के संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता ने बताया कि आठ मार्च 2023 से वह बैहरसरी के रहने वाले आदर्श सिंह से स्नैपचैट एवं फोन पर बातचीत करती थी। आदर्श के द्वारा पीड़िता को स्नैपचैट में कहा कि कपड़े उतारकर वीडियो कॉल करे। नहीं करोगी, तो स्नैपचैट की बातचीत को घरवालों को भेजकर वायरल कर देगा। अप्रैल, मई माह में पीड़िता ने डरकर स्नैपचैट में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो दिखाए थे। इसे मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्ड कर आरोपी ने सेव कर लिया था और बातचीत में पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। पीड़िता ने मना किया, तो आदर्श ने गाली-गलौज किया। पीड़िता ने डर की वजह से यह बात घर में किसी को नहीं बताई थी। करीब दो साल से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। इस कारण आदर्श अब वर्तमान में अपने मोबाइल में पहले सेव की गई पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो को उसके स्वजन और दोस्तों को भेजकर वायरल कर रहा था। रिपोर्ट के आधार पर आदर्श सिंह के खिलाफ सात अप्रैल को जुर्म दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट की धारा दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले में प्रार्थी, पीड़िता एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपित की तलाश की गई। साइबर सेल के माध्यम से आरोपित आदर्श सिंह को हिरासत में लिया गया। आरोपित से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को विधिवत जब्त कर लिया। इसके बाद पुलिस ने 23 साल के आरोपित आदर्श सिंह पिता राणा प्रताप सिंह निवासी बैहसरी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को आठ अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।

No comments

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा

मैं आपके गांव-घर का बेटा, प्रदेश को विकास की राह में ले जाना...

रायपुर में ऑपरेशन साइबर शील्ड में 10 गिरफ्तार

कल छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन का PM उद्घाटन करेंगे

कारोबारी की बेटी ने मां-बेटे को 20-25 कुत्तों से कटवाया

रायपुर में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

रायपुर AIIMS के डॉक्टर से महिला ने ठगे 46 लाख

बिलासपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनें हुई कैंसल, यात्रियों को हो...

नैकलेस पर छपी थी PM मोदी की तस्‍वीर

अबूझमाड़ एनकाउंटर में एक करोड़ के इनामी बसव राजू सहित 27 माओ...