Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें फिर कैंसिल

 बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्...

 बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके चलते 1 जून से 8 जून तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। इसके साथ ही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। 2 से 6 जून तक ये गाड़ी गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए बरौनी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 9 ट्रेनें कैंसिल की गई थी। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर जोन के अलग-अलग मंडल में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत ए झलावारा स्टेशन पर IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है। रेल प्रशासन ने ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। लेकिन, सुविधा के कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया है। इस दौरान असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने आधिकारिक रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा करने की सलाह दी है। 2 से 6 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया से होते हुए चलेगी। 2 से 6 जून को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी और बरौनी से होते हुए चलेगी। इससे पहले छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को 21 मई यानी आज से 28 जून तक रद्द कर दिया गया था। ट्रेनों के रद्द होने पर दैनिक रेल यात्री संघ ने नाराजगी जताई है। संघ के अध्यक्ष अश्वनी शुक्ला ने आरोप लगाया है कि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर एक्सप्रेस ट्रेनों, वंदे भारत, दूरंतो और मालागाड़ी को रवाना किया जा रहा है।

No comments