Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

‘भारत पर आतंकी हमला हुआ तो फिर घर में घुसकर मारेंगे’ : पीएम मोदी

  अलीपुरद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार का दौरा किया। यहां विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने क...

 

अलीपुरद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार का दौरा किया। यहां विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हालात के लिए मौजूदा टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर पाकिस्तान को भी आईना दिखाया। पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुम्हें। आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है। जब से वे अस्तित्व में आए हैं, तब से ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है। 1947 में बंटवारे के बाद से ही उसने भारत पर आतंकी हमला किया। कुछ सालों के बाद उसने यहां पड़ोस में, आज के बांग्लादेश में जो आतंक फैलाया। आतंक और नरसंहार, ये पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी विशेषज्ञता है। जब सीधा युद्ध लड़ा जाता है तो उसकी हार तय होती है, उसका पराजय निश्चित होता है, उसको मुंह की खानी पड़ती है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों का सहारा लेती है।

No comments