Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 22

Pages

ब्रेकिंग

पुलिस ने फरार पटवारी समेत तीन और लोगों को किया गिरफ्तार

   बलरामपुर। विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के व्यक्ति के सुसाइड और फर्जी जमीन ब्रिकी मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्त...

 

 बलरामपुर। विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के व्यक्ति के सुसाइड और फर्जी जमीन ब्रिकी मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पटवारी राहुल सिंह भी शामिल है. इस मामले में अबतक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.  

दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम भेस्की का है, जहां पहाड़ी कोरवा भइरा कोरवा की जमीन को कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सामान्य वर्ग के लोगों के नाम पर रजिस्ट्री कर दी गई थी. लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर भइरा कोरवा ने 22 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार ने पहले ही राजपुर थाने और बरियों पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने के चलते मामला गरमा गया.

प्रशासन ने तत्कालीन तहसीलदार एवं प्रभारी उप पंजीयक यशवंत कुमार को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले में क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

No comments