Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, July 20

Pages

ब्रेकिंग

जीआरपी रायपुर ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

  रायपुर: जीआरपी रायपुर ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर आदित्य जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्टेशन पर ग्वालियर जाने के लिए ट्रेन का इंतजा...

 

रायपुर: जीआरपी रायपुर ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर आदित्य जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्टेशन पर ग्वालियर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। शनिवार को जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर गांजा लेकर खड़ा है। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।

आरोपी आदित्य जाटव ग्वालियर के थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के शंकरपुर, जामा मस्जिद के पास का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि वह गांजा नुवापाड़ा (ओडिशा) से खरीदकर ग्वालियर ले जा रहा था।

गांजे की बदबू खत्म करने के लिए आरोपित गांजे को बॉप टेप से पूरी तरह कवर करते हुए सील कर देते हैं, जिस कारण बदबू शून्य हो जाती है। इसके बाद आरोपित गांजे को एक जगह रखकर उस पर दूर से नजर बनाए रखते हैं। ताकि स्थिति बिगड़ने पर उनको भागने का मौका मिले।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने नुआपड़ा से रायपुर तक का सफर लोकल ट्रेनों से किया, ताकि पकड़ाने की आशंका कम हो जाए। आरोपित बीते एक साल से नुआपड़ा (ओडिशा) से गांजे की तस्करी ग्वालियर में कर रहा था, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया था। जीआरपी आरोपित को गांजा सप्लाई करने वाले के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

इससे पहले पिछले सप्ताह राजधानी पुलिस ने गांजा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर सुशंकर व्यापारी को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसकी लगभग 70 लाख की संपत्ति भी जब्त की। पुलिस की यह कार्रवाई तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (संपत्ति जब्ती) अधिनियम, 1976 (SAFEMA Act) के अंतर्गत की गई। बता दें कि संपत्ति जब्त करने का आदेश सफेमा मुंबई के सक्षम अधिकारी की ओर से पारित किया गया था।

सफेमा एक्ट के तहत रायपुर में किसी तस्कर की संपत्ति जब्त करने की यह पहली कार्रवाई है। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में एक टाटा ऑल्टो कार, एक स्कूटी, सिंगारपुरी कैंप रायपुर में स्थित 20 लाख का प्लॉट, कौश्ल्या विहार सेक्टर-2 रायपुर में 50 लाख का मकान शामिल है।

No comments

स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल

256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल

शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की कॉल डिटेल्स याचिका

पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज

78 लाख टन चावल खरीदने के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

चार युवकों की जिंदा जलकर मौत

केके श्रीवास्तव के खिलाफ एक और केस दर्ज