Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

144 पौवा देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

 रायपुर। चारपहिया वाहन में अवैध शराब परिवहन करते ग्राम कुर्रा के सोनेसिल्ली रोड स्थित एक राइस मिल के पास मारुति वेगनआर कार (सीजी 04 बी 5279)...


 रायपुर। चारपहिया वाहन में अवैध शराब परिवहन करते ग्राम कुर्रा के सोनेसिल्ली रोड स्थित एक राइस मिल के पास मारुति वेगनआर कार (सीजी 04 बी 5279) में 144 पौवा देशी शराब के साथ दो आरोपियों को थाना गोबरानवापारा पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 2,50,000 आंकी गई है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस के द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है और मुखबिरों को भी इसमें लगाया गया है। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना गोबरानवापारा पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इसी दौरान जैसे तस्करों की कार ग्राम कुर्रा के सोनेसिल्ली रोड स्थित एक राइस मिल के पास पहुंची पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली जिसमें डिक्की में छुपा कर रखी गई 144 पौवा देशी शराब को जप्त किया। पूछताछ में आरोपी अपना नाम मनोज टंडन (28 वर्ष) एवं लिखेन्द्र सोनवानी (24 वर्ष) निवासी अभनपुर का रहने वाला बताया। दोनों आरोपी शराब परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 196/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

No comments