Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, July 22

Pages

ब्रेकिंग

पटवारी पति से 70 लाख वसूली...2.5 करोड़ मांगे

   रायपुर । पीड़ित ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की। पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। ACB-EOW में पहुंच बता...

  

रायपुर । पीड़ित ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की। पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। ACB-EOW में पहुंच बताकर कांग्रेस नेता ने पटवारी के पति से 70 लाख रुपए वसूली की। साथ ही एक जमीन भी अपने नाम करवा ली। इसके बाद वह रिश्वत के केस फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ की मांग करने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी हसन आबिदी को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की फोटो कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ वायरल हो रही है, जिसके लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि आज के समय में किसी के पास भी फोटो हो सकती है। बहुत सारे बीजेपी नेताओं के साथ भी फोटो होगी तो क्या करेंगे?  पुलिस ने बताया कि देवपुरी निवासी राजेश सोनी का रियल एस्टेट का कारोबार है। उनकी पत्नी सारिका सोनी पटवारी हैं। पिछले कई माह से कांग्रेसी नेता हसन आबिदी उन्हें परेशान कर रहा है। हसन ने खुद का ACB-EOW में पहुंच बताकर उनकी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देता था।

17 जून को हसन ने फोन कर एक सप्ताह में 2.5 करोड़ रुपए देने की मांग की थी और रकम नहीं देने पर उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर सरकारी नौकरी से निकलवाने और जेल भिजवाने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता कारोबारी राजेश सोनी ने बताया कि आरोपी ने उसे और उनकी शासकीय कर्मचारी पत्नी को फर्जी घूस के केस में फंसाने की धमकी देकर फरवरी 2025 से अब तक करीब 70 लाख रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं, उसने सिमरन सिटी भाठागांव में 3500 वर्गफुट की जमीन भी दान पत्र के जरिए अपने परिचित के नाम रजिस्ट्री करवा ली।

राजेश ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को धमकी देकर कहा कि उनकी पत्नी सारिका के खिलाफ विवेक नाम के व्यक्ति ने भ्रष्टाचार की शिकायत ACB-EOW में की है। पटवारियों के खिलाफ एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। उनकी पत्नी को भी ट्रैप किया जाएगा। उस दौरान राजेश ने कहा कि उनकी पत्नी इस तरह के किसी काम में नहीं रहती, शिकायत झूठी है। तब हसन ने कहा कि यह जांच में पता चलेगा। उनके घर पर छापेमारी की जाएगी। इस शिकायत को ईडी और सीबीआई को भी फॉरवर्ड किया जाएगा। इस धमकी से राजेश डर गए और उसने हसन को पैसे भी दे दिए। आरोपी की धमकी के बाद उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है।

राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी को पैनिक अटैक आता है और लगातार मिल रही धमकियों से वे मानसिक रूप से परेशान हैं। साथ ही घर पर दलालों को भेजकर परेशान करता है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक हसन आबिदी ने अलग-अलग विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली की है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की है, जहां जांच चल रही है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, कैश, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल जब्त किए गए हैं। हसन आबिदी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह खुद की बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ पहुंच होना बताता है। आरोपी हसन के सोशल मीडिया पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है, जो अब वायरल हो रही है।


No comments

स्टेट कैपिटल रीजन: छत्तीसगढ़ का बनेगा नया ग्रोथ इंजन

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर प्रदेश भ...

वनमंत्री कश्यप ने प्राथमिक शालाओं में पौष्टिक आहार नाश्ता प्...

श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा—सड़कों पर विचरण करने वाले ...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर

अमेरिका ने भारत और चीन को दी धमकी

कम बजट में Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई, इन 5 कार...

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कल से…

सुलझ गई रात के सन्नाटे में डबल मर्डर की गुत्थी