बिलासपुर: बीते दो दिनों से शहर में तेज गर्मी पड़ रही है। धूप इतनी तेज है कि संपर्क में आने से महज कुछ ही मिनट में त्वचा झुलसने लगी है। ...
बिलासपुर:
बीते दो दिनों से शहर में तेज गर्मी पड़ रही है। धूप इतनी तेज है कि
संपर्क में आने से महज कुछ ही मिनट में त्वचा झुलसने लगी है। तेज धूप के
साथ चल रही गर्म हवाएं भी समस्या पैदा कर रही है। इसे देखते हुए चिकित्सकों
ने धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है। यदि निकलना है तो जितना ज्यादा
हो सके शरीर को ढंककर बाहर निकलने की सलाह है। सिम्स (छत्तीसगढ़
आयुर्विज्ञान संस्थान) की स्किन ओपीडी में सबसे ज्यादा मामले सनबर्न के आ
रहे हैं। गर्मी ने अब शहरवासियों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। बीते
दो-तीन दिनों से सूरज की तपिश तेज़ हो गई है। सुबह 10 बजे के बाद जैसे-जैसे
दिन चढ़ रहा है, धूप की तीव्रता और गर्म हवाओं का असर लोगों की त्वचा पर
साफ दिख रहा है। शहर में सनबर्न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
No comments