Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री शूफ ने दिया इस्तीफा

 हेग  । नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुश्री शूफ ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हु...

 हेग  । नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुश्री शूफ ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह राजा विलेम-अलेक्जेंडर को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उन्होंने यह घोषणा दक्षिणपंथी पार्टी फॉर फ्रीडम (पीवीवी) द्वारा सत्तारूढ़ गठबंधन से हटने के बाद की। उन्होंने हेग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह औपचारिक रूप से दिन में बाद में राजा को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद पर बने रहेंगे और नीदरलैंड के सामने वर्तमान में मौजूद प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने के लिए काम करना जारी रखेंगे। श्री शूफ ने पीवीवी की वापसी की भी आलोचना की और इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना और पूरी तरह से अनावश्यक’ बताया। श्री शूफ के नेतृत्व वाली डच सरकार ने 02 जुलाई, 2024 को पदभार संभाला और एक साल से भी कम समय से सत्ता में है।

No comments