रायपुर । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला खिताब जीता। टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से ...
रायपुर
। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना
पहला खिताब जीता। टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। RCB की
इस जीत के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला। RCB की जीत का
जश्न रायपुर में भी मनाया गया। देर रात RCB फैंस ढोल लेकर पहुंचे और लोगों
ने जमकर आतिशबाजी की। RCB के मैच जीतने के बाद जयस्तंभ चौक पर क्रिकेट फैंस
जुटे और RCB और विराट कोहली के नारे लगाते रहे। लोगों ने कहा कि कोहली ने
कर दिखाया।
आम तौर पर जब भारत क्रिकेट मैच जीतती है, तब जयस्तंभ
चौक में जीत का जश्न मनाने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। लेकिन ऐसा पहली
बार देखने को मिला जब IPL फाइनल मुकाबले में RCB की जीत का जश्न मानने लोग
बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान लोगों की भीड़ इतनी पहुंच गई मेन रोड जाम
हो गया।
वहीं तेलीबांधा तालाब के पास भी RCB के फैंस ने जमकर
आतिशबाजी की और लोग RCB की जर्सी में नजर आए। फाइनल मैच को लेकर खुमारी इस
तरह थी कि रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स में बड़ी संख्या में लोग मैच
देखने जुटे थे। यहां तक की कैफे में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों ने IPL
मैच देखा।
No comments