स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। उनका...
स्पोर्ट्स
डेस्क : घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भारत के स्टार
बल्लेबाज करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। उनका इंग्लैंड के
खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेलना तय है। इस बल्लेबाज ने
आखिरी बार भारत के लिए 2017 में टेस्ट खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से
बाहर कर दिया गया था। उन्होंने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
'डेली
मेल' से बात करते हुए करुण ने खुलासा किया कि एक प्रमुख क्रिकेटर ने
उन्हें रिटायर होने और टी-20 क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी थी। करुण को
यह सलाह 2022 के घरेलू सीजन के बाद मिली, जहां उन्हें न केवल कर्नाटक टीम
से बाहर कर दिया गया, बल्कि लगभग 14 महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट भी
नहीं खेलने का मौका मिला। नायर ने कहा कि रिटायर होना आसान होता है, लेकिन
अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो वे आसानी से हार मानने के लिए खुद को हमेशा
कोसते।
उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय
क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें संन्यास ले लेना चाहिए
क्योंकि इन लीग में मिलने वाला पैसा मुझे स्टेबल बनाएगा। ऐसा करना आसान
होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद मैं इतनी आसानी से हार मानने के
लिए खुद को कोसता।'
नायर ने तब काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद वह कर्नाटक से विदर्भ चले गए,
जिसके बाद उन्होंने कुछ बेहतरीन घरेलू सीजन खेले। रणजी ट्रॉफी 2024/25 और
विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने भारतीय टेस्ट टीम में उनकी वापसी
का रास्ता साफ कर दिया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लिए फिर से खेलना
कभी नहीं छोड़ने वाला था। यह सिर्फ़ दो साल पहले की बात है और देखिए हम अब
कहां हैं। यह पागलपन है, लेकिन अंदर से मुझे पता था कि मैं काफी अच्छा
हूं।'
No comments