रायपुर: प्रदेश में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेंशन प्लेट (high security registration plate) के गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी सूच...
रायपुर:
प्रदेश में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेंशन प्लेट (high security
registration plate) के गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना है।
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अब पुलिस और परिवहन विभाग
का अमला पूरे प्रदेशभर में जांच अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई करेगा।
शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की
अध्यक्षता में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के
प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला
लिया गया।
बता दें कि प्रदेश में सभी वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों
में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेंशन प्लेट अनिवार्य है। इसके लिए परिवहन
विभाग की ओर से जिला मुख्यालयों सहित तहसीलों में शिविर लगाए गए हैं। जहां
जाकर वाहन चालक अपने गाड़ी में एचएसआरपी लगावा सकता है। वहीं अब परिवहन
विभाग और पुलिस को गाड़ियों में एचएसआरपी की जांच करने के निर्देश दिया गया
है। जिन गाड़ियों में यह नंबर प्लेट नहीं होगा उनका चालान काटा जाएगा।
बैठक
में एस. प्रकाश ने रायपुर समेत धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर,
बैकुंठपुर, बिलासपुर जिलों के परिवहन अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा
की। उन्होंने आगामी दिनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(high
security registration plate) आर्डर की संख्या दोगुनी करने और कार्य योजना
बनाने को लिए कहा गया। साथ ही बैठक में समस्त परिवहन अधिकारियों को
एचएसआरपी वेंडर से समन्वय कर तहसील मुख्यालय, ग्रामीण कस्बों, भीड़ वाले
जगहों, इंडस्ट्रियल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट क्षेत्रों में लगातार शिविर
आयोजित कर वाहनों में नंबर प्लेट लगाने में तेजी लाने को कहा। जिससे लोग
अपने वाहनों में ये नंबर प्लेट लगा सकें और चालान से बच सकें।
इस
बैठक के दौरान परिवहन आयुक्त ने पेट्रोल पंप या अन्य भीड़ वालें स्थानों पर
बैनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में
निर्देश दिया गया कि अनुबंधित कंपनियां जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील
मुख्यालय में भी कंपनी द्वारा संचालित स्थायी फिटमेंट सेंटर स्थापित करने
के साथ मैनपावर भी बढ़ाएं। इसके अलावा सभी परिवहन अधिकारियों को फिटमेंट
सेंटरों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
No comments