Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आरोपी रोहित तोमर के गुंडा गर्दी से लोग परेशान

    रायपुर  ! लगातार शहर में गुंडा गर्दी करते घुमरा है तोमर,पुलिस द्वारा कई बार उसको सड़को में घुमाया गया फिर भी नहीं सुधर रहा ! किराय के ...

 

रायपुर  ! लगातार शहर में गुंडा गर्दी करते घुमरा है तोमर,पुलिस द्वारा कई बार उसको सड़को में घुमाया गया फिर भी नहीं सुधर रहा ! किराय के बाउंसर लेके घूमता रोहित तोमर रोजाना अपराध करता फिर रहा,पिछले माह महादेव घाट में विवाद के दौरान पिस्टल निकालने का भी अरोप! सुधखोर चाकूबाजी व अन्य आरोपों में जेल काट चुके रोहित तोमर बीती रात जोरा स्थित होटल में जमकर अपने  किराए के बाउंसर के साथ मिलके हंगामा किया! पार्टी से निकल रहे व्यापारी को रोक कर रोहित वह उसके किराए के बाउंस ने जमकर मारपीट की ! पुरानी बातो को लेकर उसने वह उसके बाउंसर ने व्यापारी के साथ मारपीट की ! बीते दिनो हाइपर क्लब में रोहित ने गोलीबारी की थी और अब लार्ड ऑफ़ थे रिंग इसका नई जगह बनी हुई है ! रोहित तोमर के ख़िलाफ़ कोतवाली थाना ,पुरानी बस्ती थाना ,गुढ़ियारी थाना समेत कई अन्य थानों में केस दर्ज है और वह कई बार जेल जा चूका है !


No comments