रायपुर: राजधानी के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक से मिली युवक की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मृतक की...
रायपुर:
राजधानी के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक से मिली युवक की लाश के मामले में
बड़ा खुलासा हुआ है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान रायपुर
निवासी बंजारे के रूप में हुई है। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में
युवक की हत्या की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या में एक वकील
और एक महिला की भूमिका सामने आई है।
दोनों ने मिलकर युवक की हत्या
की और शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्रंक का सहारा लिया। ट्रंक खरीदने गए
महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा
रही है। आरोपी वकील को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि पुलिस
इस पूरे मामले में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी साझा करने से बच रही है।
सूत्रों
ने यह भी बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है,
जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके अलावा एक दोपहिया वाहन भी जब्त
किया गया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का राजफाश कर सकती है।
फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
No comments