Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

युवक से परेशान, युवती ने छठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

   रायपुर: राजधानी के अमलीडीह इलाके की साईं ड्रीम्स सोसाइटी में देर रात करीब 12 बजे एक युवती ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवत...

  

रायपुर: राजधानी के अमलीडीह इलाके की साईं ड्रीम्स सोसाइटी में देर रात करीब 12 बजे एक युवती ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती कभी नजदी रहे एक युवक से परेशान थी। राजेंद्र नगर पुलिस इसी एंगल पर आगे की जांच करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। मृतका की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जस्सी (27) निवासी खुर्सीपार, भिलाई के रूप में हुई है। वह साईं ड्रीम्स सोसाइटी में दो अन्य युवतियों के साथ किराए पर रहती थी। घटना के समय उसकी एक दोस्त काम पर गई थी, जबकि दूसरी सो रही थी।

बताया जा रहा है कि जस्सी पिछले कुछ समय से आरोपित द्वारा परेशान किए जाने के से तनाव में थी। घटना से ठीक पहले बीती रात उसका अपने पूर्व प्रेमी से विवाद भी होने की खबर सामने आ रही है। जस्सी की दोस्त ने भी पुलिस को बताया कि रायपुर का एक युवक जस्सी को लगातार परेशान कर रहा था। युवती कुछ समय पहले तक रायपुर में काम करती थी, लेकिन अभी काफी समय से खाली बैठी थी, जिससे वह और तनाव में थी। जस्सी की मां विशाखापत्तनम में रहती हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने युवती के पूर्व बायफ्रेंड सहित अन्य संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थितियां बनीं, जिनके कारण जस्सी को यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला आरोपितों पर दर्ज कर सकती है।
 

No comments