रायपुर । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध नशे एवं नशे हेतु उपयोग की गयी सामाग्री बेचने वालो पर प्रभा...
रायपुर ।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध नशे
एवं नशे हेतु उपयोग की गयी सामाग्री बेचने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने
निर्देशित किया गया है दिनांक 19/06/025 को थाना गुढियारी क्षेत्र के
संदिग्ध पान दुकान/ ठेला/ गुमटी को थाना गुढियारी पुलिस टीम के द्वारा चेक
किया गया ।
चेकिंग दौरान
1) कबीर
पान पैलेस पहाडी चौक के संचालक भोलाराम साहू पिता भूषण दास साहू उम्र 32
वर्ष पता स्वागत विहार वृन्दावन कालोनी पेट्रोल पम्प के पीछे थाना आमानाका
जिला रायपुर
2) लक्की पान पैलेस दुर्गा चौक के संचालक राजेश साहू पिता दुखूराम साहू उम्र 42 वर्ष पता दुर्गा चौक अशोक नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर
3) निषाद पान पैलेस महतारी चौक के संचालक घनश्याम निषाद पिता स्व0 उदयराम उम्र 53 वर्ष पता महतारी चौक थाना गुढियारी जिला रायपुर
4) श्रीपान
पैलेस भारत माता चौक के संचालक पवन साहू पिता कुज बिहारी साहू उम्र 23
वर्ष पता प्रीतम नगर नाला के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर
के
पान ठेले में गांजा पीने में उपयोग किये जाने वाले गोगो मिलने से दुकान को
सीलबंद कर कार्यवाही किया गया तथा दुकान संचालको पर पृथक से प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही किया गया ।
No comments