राजनांदगांव। सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम ने पिछले माह 30 मार्च को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया,...
राजनांदगांव।
सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम ने पिछले
माह 30 मार्च को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड
पर नाकाबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634) से
243.54 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दिलावर अली और संतोष पाल को गिरफ्तार
किया था। इसके मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन करने
के साथ ही मुखबिरों को भी लगाया था और मुखबिर की सूचना पर मुख्य खरीददार
काले बहाद्दुर सोनी (34 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, सागर, मध्य प्रदेश) को
सागर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में आज जेल भेज दिया।
No comments