रायपुर: रथयात्रा महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के लिए, रेलवे प्रशासन ने गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया के बीच 0...
रायपुर:
रथयात्रा महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के
लिए, रेलवे प्रशासन ने गोंदिया-खुर्दारोड-गोंदिया के बीच 08893/08894
रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन
पांच फेरों के लिए संचालित होगी, जिसका सीधा लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
के यात्रियों, विशेषकर रायपुर और आसपास के क्षेत्रों से पुरी जाने वाले
श्रद्धालुओं को मिलेगा। इस साल 27 जून, शुक्रवार को रथयात्रा मनाई जाएगी,
जिसके लिए यह विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन कुल 18
कोचों के साथ चलेगी, जिसमें दो एसएलआरडी, छह सामान्य, सात स्लीपर, एक
एसी-थ्री और दो एसी-टू श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
No comments