बिलासपुर: मस्तूरी थाना पुलिस की टीम ने रलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर कार सवार युवक को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक...
बिलासपुर:
मस्तूरी थाना पुलिस की टीम ने रलिया मोड़ के पास घेराबंदी कर कार सवार
युवक को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक तस्कर के कहने
पर ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था। आरोपी और उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस
एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है।
मस्तूरी
थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली थी कि
एक व्यक्ति ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लेकर रलिया से होकर गनियारी की ओर जा
रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने रलिया मोड़ के पास घेराबंदी किया। इस दौरान
सीपत क्षेत्र के पंधी निवासी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा (20) को पकड़
लिया। आरोपी की कार की तलाशी में 19 पैकेट में भरा हुआ 20 किलो गांजा मिला।
इसे जब्त कर युवक को थाने लाया गया।
थाने में पूछताछ के दौरान युवक
ने बताया कि कोटा क्षेत्र के गनियारी में रहने वाले विनोद वर्मा ने उससे
गांजा मंगाया था। वह ओडिशा से गांजा लाकर गनियारी छोड़ने जा रहा था। इससे
पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गया। इधर युवक के पकड़े जाने की जानकारी मिलते
ही विनोद अपने ठिकाने से फरार हो गया है। उसके संभावित ठिकाने पर पुलिस की
टीम दबिश दे रही है।पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत
कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल
भेजा गया है।
No comments