बिलासपुर: ऑनलाइन लूडो पर सट्टा चलाने वाले चार युवकों को एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के रह...
बिलासपुर:
ऑनलाइन लूडो पर सट्टा चलाने वाले चार युवकों को एसीसीयू और सरकंडा पुलिस
की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। एक
युवक ने अपने ससुराल को ही सट्टे का अड्डा बनाया था। उसने ससुराल वालों को
ऑनलाइन मार्केटिंग के काम करने का झांसा देकर पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया
था। बता दें कि पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का हिसाब,
पांच मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है। आरोपी युवकों को जेल भेजा गया है।
सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि एसीसीयू की टीम को स्वर्णिम एरा
कालोनी में ऑनलाइन सट्टा चलने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस
की टीम ने स्वर्णिम एरा कालोनी स्थित मकान नंबर 152 में दबिश दी।
No comments