बिलासपुर: नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी करके शार्ट वीडियो (रील) बनाने और सड़क जाम करने के मामले में हाई कोर्ट की फटकार के बाद आखि...
बिलासपुर:
नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी करके शार्ट वीडियो (रील) बनाने और
सड़क जाम करने के मामले में हाई कोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार पुलिस को
कार्रवाई करनी पड़ी है। सोमवार देर रात को ही पुलिस ने कांग्रेस नेता विनय
शर्मा के बेटे वेदांश सहित सात रसूखदार युवकों पर केस दर्ज कर उन्हें
गिरफ्तार कर लिया है।उनकी सात लग्जरी कारें भी जब्त कर लीं।
हालांकि,
इस कार्रवाई को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इंटरनेट पर
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही विधायक नेम प्लेट वाली कार और कुछ अन्य
गाड़ियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बता दें कि मामला
बिलासपुर के पेंड्रीडीह से रतनपुर जाने वाली बाइपास रोड का है। यहां वेदांश
शर्मा नाम के युवक ने हाल ही में दो महंगी कारें खरीदी। इसका जश्न मनाने
वह अपने साथियों के साथ हाईवे पर उतर आया। काले रंग की लग्जरी गाड़ियों के
काफिले को सड़क पर खड़ा कर दिया गया। इससे ट्रैफिक थम गया और राहगीर परेशान
होने लगे। पुलिस ने आरोपितों से सिर्फ दो-दो हजार रुपये का जुर्माना
वसूलकर मामले को दबा दिया था।
No comments