Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

उसलापुर स्टेशन मारपीट मामले में रेलवे की सख्ती

    बिलासपुर | उसलापुर रेलवे स्टेशन पर एलएलबी छात्र वंश शर्मा से हुई मारपीट की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पार्किंग स...

  

बिलासपुर | उसलापुर रेलवे स्टेशन पर एलएलबी छात्र वंश शर्मा से हुई मारपीट की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पार्किंग संचालनकर्ता केजीएन ग्रुप पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई लगातार मिल रही अवैध वसूली और सुरक्षा में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए की गई है। रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं, तो ठेका रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला?

घटना रविवार की है जब छात्र वंश शर्मा अपनी मां को स्टेशन लेने पहुंचे थे। स्कूटी हटाने को लेकर पार्किंग कर्मी से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घायल छात्र ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं। 

No comments