Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दूसरा निकाह करने पर शिक्षक निलंबित

   अंबिकापुर/ बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में एक शिक्षक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए...

  

अंबिकापुर/ बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में एक शिक्षक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने बिना पहली पत्नी को तालक जिए दूसरा निकाह कर लिया था।

जानकारी के अनुसार, जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांचीडांड के शिक्षक मोहम्मद मुमताज आलम अंसारी को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि शिक्षक ने बिना तलाक लिए पहली पत्नी के रहते दूसरा निकाह किया। साथ ही पहली पत्नी के संबंध में फर्जी आरोप लगा कर गुमराह करने का प्रयास किया।

बता दें कि जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक मो़हम्मद मुमताज आलम अंसारी के विरुद्ध उसकी पहली पत्नी ने शिकायत की थी। प्रथम पत्नी के रहते शासन की अनुज्ञा प्राप्त किए बिना दूसरा विवाह करने की शिकायत की पुष्टि पाए जाने के कारण पहले उन्हें निलंबित किया गया था।

बता दें कि निलंबन पश्चात विभागीय जांच संस्थित की गई थी। जांच में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया था। विभागीय जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को जांचकर्ता अधिकारी तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था।

No comments