Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, August 23

Pages

ब्रेकिंग

कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन लोग

   कोरबा। जटगा के निकट ग्राम बनवार में कुआं धंसने से तीन लोग मलबे में दब गए थे, जिसके बाद मंगलवार को उनको निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किय...

  

कोरबा। जटगा के निकट ग्राम बनवार में कुआं धंसने से तीन लोग मलबे में दब गए थे, जिसके बाद मंगलवार को उनको निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया था। बुधवार की दोपहर 1 बजे छेदुराम श्रीवास का शव मलबे से बरामद किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से राहत आपदा प्रबंधन टीम के माध्यम से रेस्क्यू की प्रक्रिया चल रही है। मलबे में दबे पुत्र गोबिंद श्रीवास और पत्नी कंचन बाई की तलाश जारी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम उपस्थित हैं।

बचाने के चक्कर में दब गए मां-बेटा

जटगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बनवार की है। यहां छेदु राम श्रीवास 65 वर्ष अपनी पत्नी कंचन 53 वर्ष समेत परिवार के साथ निवासरत है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सात बजे छेदुराम कुआं में लगे टुल्लू पंप को निकालने पहुंचा था, तभी मिट्टी धसकी होगी। छेदुराम के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी पत्नी कंचन एवं छोटा पुत्र गोविंद 30 वर्ष उसके पास पहुंचे और बचाने का प्रयास करने लगे, पर मिट्टी नम होने की वजह से कुआं धसक गया और तीनों में उसमें दब गए।

चूंकि छेदुराम के अन्य बेटे घर से कुछ दूरी पर रहते हैं, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जब सभी लोग सोकर उठे, तब उन्हें पिता छेदुराम व मां कंचन दिखाई नहीं दिए। वहीं बाड़ी में स्थित कुआं धंसका हुआ दिखाई दिया और छेदूराम की चप्पल दिखाई दी। इससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। ग्राम सरपंच जजमान सिंह ने सूचना मिलते ही जटगा पुलिस को मोबाइल से घटनाक्रम की जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों की भीड़ लग गई। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस टीम के साथ स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा एसडीआरएफ की टीम को बुला कर रेस्क्यू शुरू कराया गया। सबसे पहले कुआं में भरा पानी टुल्लू पंप लगा कर बाहर निकाला गया। इसके बाद जेसीबी के माध्यम से खुदाई का कार्य किया गया। शाम तक रेस्क्यू जारी रहा और मौके पर पुलिस के साथ काफी संख्या में ग्रामीण डटे रहे।

No comments

मत्स्य निरीक्षक के 70 रिक्त पदों के पूर्ति के लिए अभ्यर्थियो...

अनियमित उपस्थिति पर सहायक शिक्षक निलंबित

योगेंद्र सिंह साहू का घर हो रहा रोशन, बिजली बिल हुआ शून्य

उज्बेकिस्तान के वैज्ञानिकों ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से...

कवर्धा अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा, महज एक माह के भीतर 145...

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, भोरिंग ने राज्य स्तरीय प्रतियोग...

जर्जर मकान से मिला छूटकारा, अब पक्के मकान में हो रहा है गुजा...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भरतलाल के लिए बनी सहारा

ब्रिटेन के एनआरआई उद्योगपति की 94 साल की उम्र में मौत, PM मो...

बिना स्पॉन्सर के एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम