बीजापुर। माओवादियों की हिंसक गतिविधियों का खामियाजा एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र क...
बीजापुर।
माओवादियों की हिंसक गतिविधियों का खामियाजा एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों
को भुगतना पड़ा है। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल
के जंगल में पूर्व से बिछाए गए दबाव आधारित विस्फोटक (प्रेशर IED) की चपेट
में आने से एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण घायल हो गए। यह घटना 13 जुलाई की
शाम उस वक्त हुई, जब कुछ ग्रामीण जंगल में जंगली मशरूम (स्थानीय नाम– फुटु)
एकत्र करने गए थे। घायलों में कविता कुड़ियम (उम्र 16 वर्ष), कोरसे संतोष
(26 वर्ष) और चिड़ेम कन्हैया (24 वर्ष) शामिल हैं। ये तीनों धनगोल ग्राम के
निवासी हैं। विस्फोट से उनके पैरों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रात में ही जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती
कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।



No comments