रायपुर: केंद्र सरकार की वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद राजधानी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ई-केवाईसी के दौरान पता चला...
रायपुर:
केंद्र सरकार की वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद राजधानी
में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ई-केवाईसी के दौरान पता चला कि रायपुर
के 4027 राशन कार्डधारी दो-दो राज्यों से पीडीएस का लाभ ले रहे हैं। इनमें
अधिकांश अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के कार्डधारी हैं। खाद्य विभाग को
मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि इन कार्डों में सात से आठ नाम दर्ज हैं,
इनमें कुछ सदस्य छत्तीसगढ़ में तो कुछ अन्य राज्य में निवासरत हैं। इससे
दोनों राज्यों से लगातार खाद्यान्न उठाया जा रहा था। खाद्य विभाग ने अब
कार्डों का भौतिक सत्यापन किया है। अब इनके खाद्य वितरण पर रोक लगा दी गई
है।



No comments