Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर फंसे परीक्षार्थी

   रायपुर: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के 121 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का...

  

रायपुर: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर के 121 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश थे कि वे हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनकर पहुंचे, लेकिन कई परीक्षार्थी फुल शर्ट पहनकर पहुंच गए थे, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र प्रवेश करने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई परीक्षार्थी ने मौके पर ही कैंची से अपने कपड़े काटे और कई ने फाड़े भी और कई परीक्षार्थियों ने राहगीरों से कपड़े उधार मांगकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। बिलासपुर में सामने आए नकल प्रकरण के बाद व्यापमं ने इस बार सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती थी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। कई परीक्षार्थी रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंच गए थे, जिस कारण सभी को केंद्र के बाहर कर दिया गया। सुबह 9:30 बजे जेआर दानी शासकीय हाई स्कूल के बाहर कपड़ों को लेकर हंगामा भी हुआ। परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इस पर परीक्षार्थीों और उनके अभिभावकों ने खूब हंगामा किया। आखिर में 10 बजे जो परीक्षार्थी बाहर थे उन्हें प्रवेश दे दिया गया। यही हाल युवतियों के साथ भी देखने को मिला। ताबीज से लेकर गले में पहने धागे को भी उतरवाया गया। कई परीक्षार्थी बेल्ट, टोपी, जूते पहनकर पहुंच गए थे, जिन्हें एक-एक कर उतरवाया गया।

No comments