इस्लामाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल के आखिरी में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। पाकिस्तान के समाचार चैनलों ने सूत्र...
इस्लामाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल के आखिरी में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। पाकिस्तान के समाचार चैनलों ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। रॉयटर्स के हवाले से समा टीवी ने बताया कि ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। इसकी तारीख 18 सितंबर बताई गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति दक्षिण एशिया के दौरे निकलेंगे। पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने यह भी बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस्लामाबाद आने के बाद भारत का दौरा भी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह लगभग दो दशक बाद किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा होगा। पिछली बार 2006 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जिस समय जॉर्ज बुश ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब जनरल परवेज मुशर्रफ राष्ट्रपति थे।



No comments