Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

   दिल्ली । सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में ब...

  

दिल्ली । सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की और अब दूसरे दिन यानि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।


पहले दिन की कमाई

फिल्म कूली ने ओपनिंग डे पर ही 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

तमिल: 44.5 करोड़
हिंदी: 4.5 करोड़
तेलुगु: 15.5 करोड़
कन्नड़: 0.5 करोड़

दूसरे दिन की कमाई

स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का बड़ा फायदा फिल्म को मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 40.57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही दो दिनों का कुल कलेक्शन 105.57 करोड़ रुपये हो गया है।
2025 की सबसे तेज 100 करोड़ी फिल्म

रजनीकांत की कूली ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड छावा के नाम था जिसने 3 दिनों में 100 करोड़ कमाए थे। अब कूली साल 2025 की सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।
वॉर 2 से टक्कर

कूली के सामने इस समय ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 है, जो पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रजनीकांत की कूली और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 में से कौन ज्यादा बिजनेस करके बॉक्स ऑफिस की रेस में बाजी मारती है।
स्टार कास्ट और डायरेक्शन

फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं और उनके साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं आमिर खान और पूजा हेगड़े का कैमियो भी फैंस को खूब पसंद आया। फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। म्यूजिक में अनिरुद्ध रविचंदर की जमकर तारीफ हो रही है।

No comments