मुंबई । 2005 में रिलीज हुई क्लासिक रोमांटिक फिल्म 'परिणीता' (Parineeta Re-Release) अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा...
मुंबई
। 2005 में रिलीज हुई क्लासिक रोमांटिक फिल्म 'परिणीता' (Parineeta
Re-Release) अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, वो भी
नए और शानदार 8K वर्जन में। विद्या बालन के शानदार डेब्यू और शरतचंद्र
चट्टोपाध्याय की अमर प्रेम कहानी पर बनी इस फिल्म को अब नई पीढ़ी भी बड़े
पर्दे पर एक्सपीरियंस कर सकेगी। ये री-रिलीज न सिर्फ विद्या बालन के 20 साल
के फिल्मी सफर को सेलिब्रेट करती है, बल्कि विधु विनोद चोपड़ा के 50 साल
के सिनेमाई करियर का जश्न भी है। बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'परिणीता' एक
बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। साल 2005 में रिलीज हुई यह
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म अब 8K रिजोल्यूशन में रिस्टोर कर 29 अगस्त 2025 को
देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी।



No comments