Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

6-7 छात्राएं अचानक चक्कर खाकर गिरी

  रायपुर । अभनपुर के ग्राम कुर्रु स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक बेहद चौंकाने वाला और रहस्यमयी मामला सामने आया है। बीते एक सप...

 

रायपुर । अभनपुर के ग्राम कुर्रु स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक बेहद चौंकाने वाला और रहस्यमयी मामला सामने आया है। बीते एक सप्ताह से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं एक के बाद एक बेहोश हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन घटनाओं में केवल लड़कियां ही शामिल हैं। शनिवार को मामला और भी गंभीर हो गया जब एक साथ 6 से 7 छात्राएं अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन बच्चियों का व्यवहार भी आज कुछ अलग ही था - कुछ छात्राएं चिल्ला रही थीं और कांप रही थीं। इन सभी छात्राओं को तत्काल अभनपुर के कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्कूल के प्राचार्य, ग्राम सरपंच और एक पीड़ित छात्रा से भी खास बातचीत की गई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसे पहले कंपन महसूस हुआ और उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है। शनिवार को ही ऊपरवारा से डॉक्टरों की विशेष टीम भी स्कूल पहुंची थी। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे फोबिया (डर के कारण मानसिक प्रभाव) बताया है, जिसमें एक को देखकर दूसरों में भी डर बैठ जाता है और वह भी वैसा ही अनुभव करने लगते हैं।

No comments