इंदौर। प्रसिद्ध एनआरआई उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम लंदन में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यूके स्थित कैपारो...
इंदौर।
प्रसिद्ध एनआरआई उद्योगपति और परोपकारी लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम
लंदन में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यूके स्थित कैपारो समूह के
संस्थापक रहे पॉल उद्योग, राजनीति और समाजसेवा में काफी सक्रिय थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने स्वराज पॉल को भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने वाला
व्यक्तित्व बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स
पर लिखा कि स्वराज पॉल जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। ब्रिटेन में
उद्योग, परोपकार और जनसेवा में उनके योगदान और भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों
के लिए उनके अटूट समर्थन को सदैव याद रखा जाएगा। मुझे हमारी अनेक मुलाकातें
याद आती हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।



No comments