भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार की देर रात करीब 11:40 बजे ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में अचानक भीषण आग लग गई। हॉट एयर निका...
भिलाई:
भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार की देर रात करीब 11:40 बजे
ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में अचानक भीषण आग लग गई। हॉट एयर निकासी वॉल्व
से निकलते कोयले के कणों में आग भड़क गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप
ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां
मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर
काबू पाया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से
आसपास लगे विद्युत केबल भारी मात्रा में जलकर खाक हो गए। आगजनी की वजह से
ब्लास्ट फर्नेस-8 की विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है और फिलहाल उत्पादन बंद
कर दिया गया है। बीएसपी प्रबंधन ने कहा है कि मरम्मत कार्य तेजी से जारी है
और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। संभावना जताई गई है कि
सेकंड शिफ्ट से उत्पादन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।



No comments