Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

द कोन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स का खौफनाक ट्रेलर हुआ रिलीज, डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत

   मुंबई । द कोन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स हॉरर की दुनिया में फिर से एक बार खौफ का तूफान लेकर आ रहा है। यह सीरीज अपने जबरदस्त डरावने एक्सपीरि...

  

मुंबई । द कोन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स हॉरर की दुनिया में फिर से एक बार खौफ का तूफान लेकर आ रहा है। यह सीरीज अपने जबरदस्त डरावने एक्सपीरियंस और रियल-लाइफ पैरानॉर्मल केस पर आधारित कहानियों के लिए मशहूर रही है। अब इसका आखिरी पार्ट फैंस को डराने के लिए तैयार है, जिसका खौफनाक ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। 'The Conjuring: Last Rites' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2013 में आई पहली फिल्म 'The Conjuring' ने भी हॉरर जॉनर में एक नई लहर पैदा की थी। इसके बाद चार सीक्वल आए और सभी को दर्शकों (Last Rites ghost returns) का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' के जरिए इस सीरीज का अंत होने वाला है, लेकिन आखिरी कहानी भी इतनी डरावनी होगी, किसी ने सोचा न था।

No comments