रायपुर । देशभर में कहीं तो उमस से लोग बेहाल हैं तो कहीं भारी बारिश से मुसीबत बनी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक आंधी-त...
रायपुर । देशभर में कहीं तो उमस से लोग बेहाल हैं तो कहीं भारी बारिश से मुसीबत बनी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान की गतिविधियां सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। आज के मौसम की बात करें तो, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। बलरामपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.2°C रायपुर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 21.6°C पेंड्रा रोड में दर्ज हुआ।



No comments