Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यालय में सदर सोहेल सेठी ने झंडा फहराया

     रायपुर. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यालय बैजनाथपारा में सदर जनाब सोहेल सेठी साहब ने झंडा सुबह...

  

 रायपुर. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यालय बैजनाथपारा में सदर जनाब सोहेल सेठी साहब ने झंडा सुबह 9 बजे फहराया। इस मौके पर सीरत कमेटी के सभी पदाधिकारी गण एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में सदर सोहेल सेठी साहब ने अपने संदेश में इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें जो आजादी मिली है उसको हमेशा के लिये रखना है एवं भाईचारा, एकता को बनाए रखना है। आज जरूरत है एक दूसरे में शांति सद्‌भाव को कायम रखने की। इस मौके पर कमेटी के अन्य लोगो ने भी संबोधन किया। सेक्रेटरी सबीहुद्दीन अहमद, खजांची फहीम अंसारी, शेख शकील सह सचिव, जाफर अली सह सचिव, अशफाक भाई, मोहम्मद हसन, कार्यालय प्रभारी शफीक खान इस्माईल अहमद, शामिल हुए।. कार्यक्रम के पश्चात मिठाई बांटी गई एवं खुशी का प्रदर्शन किया गया।


 

No comments