Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

निरीक्षक संजय पोटाम को तीसरी बार मिलेगा वीरता पुरस्कार

   रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर बहादुर जवानों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। गणतंत्र दिवस की प...

  

रायपुर: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर बहादुर जवानों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित राष्ट्रपति वीरता पदक में जिले के नौ पुलिस अफसर और जवानों को यह सम्मान मिलेगा। खास बात यह है कि इनमें पूर्व नक्सली रह चुके और अब दंतेवाड़ा में निरीक्षक पद पर कार्यरत संजय पोटाम को तीसरी बार यह वीरता पदक दिया जा रहा है। बता दें कि संजय पोटाम ने माओवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के बाद पुलिस विभाग में शामिल होकर माओवादियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन में हिस्सा लिया। बस्तर की सुरक्षा का जुनून और इसके लिए किए गए काम के कारण ही संजय पोटाम उर्फ बदरू को न सिर्फ कई इनाम मिले हैं, बल्कि उन्हें सरकार ने गोपनीय सैनिक से पुलिस का थ्री स्टार आफिसर बना दिया है।

No comments