Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पढ़ने के लिए जान जोखिम में डालते हैं छात्र

   धमधा। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़पार के बच्चों को हर साल बारिश के दिनों में स्कूल जाने के लिए जोखिम उठाना प...

  

धमधा। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़पार के बच्चों को हर साल बारिश के दिनों में स्कूल जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है। गांव में पूर्व माध्यमिक शाला न होने से बच्चों को दो किलोमीटर दूर घोटवानी गांव जाना पड़ता है। बारिश के दौरान आमनेर नदी में जाने वाला मुड़पार नाला में बना पुलिया बाढ़ की वजह से डूब जाता है। बावजूद यहीं से होकर बच्चे स्कूल आते जाते हैं। बीते दिनों हुई बारिश से बुधवार की रात पुलिया डूब गया। गुरुवार को पानी पुलिया के उपर से बह रहा था, इसे से होकर बच्चे जान जोखिम में डाल स्कूल गए और वापस घर लौटे।जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने किसी तरह की दुर्घटना टालने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी वहीं रोड को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया।

No comments