नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी को अंजाम देते हुए भारतीय वस्तुओं के आयात पर भार...
नई
दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क
लगाने की धमकी को अंजाम देते हुए भारतीय वस्तुओं के आयात पर भारी-भरकम 50%
शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगी। यह कदम रूस
से तेल खरीदने के चलते भारत को निशाना बनाते हुए उठाया गया है, जबकि चीन और
अन्य देश भी यही कर रहे हैं।
'चीन पर भी अधिक शुल्क लग सकता है'
ट्रंप
ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, आगे और भी
प्रतिबंध देखने को मिलेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या चीन पर भी अधिक शुल्क
लगेगा, उन्होंने कहा- 'हो सकता है।' भारत से निर्यात होने वाले कई उत्पाद,
जैसे फुटवियर, खिलौने, जेम्स-ज्वैलरी, लेदर और केमिकल्स पर अब कुल 58% तक
शुल्क लगेगा। इससे भारतीय निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा घटेगी, क्योंकि चीन
पर मात्र 30% और तुर्किये पर 15% शुल्क लगाया गया है।
हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम
विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के कदम को 'असंगत, अनुचित और अन्यायपूर्ण' करार दिया है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्णय लेता है और अपने हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।



No comments