Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने खरगे का हाथ थाम पहुंचे गडकरी

  नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने सांसदों के साथ बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दे दिया। भा...

 

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने सांसदों के साथ बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दे दिया। भाजपा ने संसद में अपने सांसदों की कार्यशाला आयोजित की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

वहीं, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार और अखिलेश यादव की मौजूदगी में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआइए ने सांसदों के साथ बैठक कर मॉक वोटिंग के जरिए तैयारी पूरी की। इस बीच, चुनाव से ठीक पहले बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मतदान से दूर रहने का ऐलान किया, जिससे तस्वीर और साफ हो गई।

    उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो संसद के दोनों सदनों में बहुमत को देखते हुए राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

    सोमवार को संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के खेमों में जोरदार राजनीतिक हलचल देखने को मिली। राजग खेमे में सांसदों को मतदान प्रक्रिया और तौर-तरीके समझाए गए, वहीं विपक्षी सांसदों ने भी मॉक वोटिंग कर अभ्यास किया।

    कुल 788 सांसदों में से 781 सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे। लोकसभा की एक और राज्यसभा की छह सीटें फिलहाल रिक्त हैं। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा में राजग के पास 293 और राज्यसभा में 129 यानी कुल 422 सांसद हैं।

    वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों का समर्थन जोड़ने पर यह संख्या 433 तक पहुंच जाती है। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत लगभग सुनिश्चित है। दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआइए के पास लोकसभा में 232 और राज्यसभा में 92 सांसद यानी कुल 324 का आंकड़ा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था। दोनों एक-दूसरे से कुछ बातकर मुस्कुरा रहे थे।

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए एकजुट है और हम एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में खड़े हैं। कई विपक्षी सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन पर भरोसा जताया है। अगर, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे, तो एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।
    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा। हम सर्वकालिक उच्च बहुमत से चुनाव जीतेंगे। सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे। उनके साथ किरण रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतगणना दिन में बाद में होगी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी एक पूर्व न्यायाधीश हैं। उन्होंने चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वह नैतिकता की बात कर रहे हैं।

No comments