रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर ...
रायपुर:
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने
सनसनी फैला दी। आरोप है कि भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर और पुलकित
चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अज्जू पांडे नामक युवक की जमकर
पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल
लाठी-डंडों से बल्कि पिस्टल के बट से भी वार किया। इस दौरान युवक गंभीर रूप
से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जड़ में दोनों पक्षों के बीच
की पुरानी रंजिश है, जिसे लेकर क्लब परिसर में विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई
तक पहुंच गया।



No comments